
AUTHOR & RESEARCH


ABOUT THE AUTHOR
परिचय
फरीदाबाद (हरियाणा) के निवासी मोहित दिल्ली युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और दिल्ली स्थित मैक्सम्युलर भवन से जर्मन भाषा सीखने के उपरान्त भाषा विशेषज्ञ के तौर पर प्राईवेट कम्पनी में कार्यरत हुए। कुछ समय कार्य करने के पश्चात नौकरी छोड़ जर्मन भाषा का और अधिक ज्ञान अर्जित किया। इसी दौरान प्राप्त हुई विज्ञान संबंधित जानकारियों नें ब्रह्माण्ड, सौरमण्डल व ज्योतिष से जुड़ी इनकी कई जिज्ञासाओं को शांत किया और अपने इस अध्ययन को आप सबसे सांझा करने के लिए प्रेरित किया। यह अध्ययन इन्हीं अनुभवों का प्रतिफल है।
ABOUT THE BOOK
यह अध्ययन वास्तव में “ज्योतिष” के प्रति एक सटीक और आधुनिक दृष्टिकोण विकसित करने का प्रयास है। इसकी रचना “ज्योतिष” जैसे अद्भुत ज्ञान को आडम्बरों से मुक्त करा कर वर्तमान समय में इसे इसके वास्तविक स्वरूप में पुनर्स्थापित करने के उद्देश्य से की गई है।
आधुनिक समय में पृथ्वी की दशा को देखते व समझते हुए यह आवश्यक होता जा रहा है कि आधुनिक मनुष्य अपनी समझ को इस कालातीत क्रांतिकारी विद्या में उतारकर इसके माध्यम से सकारात्मकता अपने जीवन में उतार सके और पृथ्वी व अन्य ग्रहों के महत्व को जान व ब्रह्माण्ड में अपनी भूमिका को समझ जीवन के प्रत्येक आयाम में समानांतर विकास कर सके।